काजोल की तालियां बटोरने वाली परफार्मेंस

wse3sz
एक वक्‍त बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेसों में शुमार काजोल हाल ही में 27 जून को रिलीज, डायरेक्टर विशाल फुरिया व्‍दारा निर्देशित फिल्म ‘मां’ में एक ऐसी मां के किरदार में नजर आईं जो अपने बच्चे के लिए कोई भी हद पार करने के लिए तैयार हैं। वह अपने बच्चे को बचाने के लिए एक भयानक सुपरनैचुरल ताकत से टकरा जाती है।  

90 के दशक में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने वाली काजोल बॉलीवुड की सबसे टेलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। किसी भी किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर काजोल ने फिल्म ‘मां’ में तालियां बटोरने वाली परफॉर्मेंस दी है। काजोल जिस दमदार और बिंदास एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। बिल्‍कुल वही नजारा इस फिल्‍म में नजर आया।

शाहरूख खान के साथ काजोल का नाम जुड़ा। सिल्‍वर स्‍क्रीन पर दोनों की जोड़ी पर ऑडियंस जान छिड़कती थी लेकिन काजोल ने व्‍यक्तिगत जीवन को आगे बढाने के लिए अजय देवगन को चुना।

काजोल ने अजय देवगन के साथ पहली बार फिल्‍म ’गुडाराज’ (1995) में काम किया और इस पहली फिल्‍म के साथ ही काजोल ने अजय के साथ डेटिंग शुरू की थी।

उसके बाद यह जोड़ी ’हलचल’ (1995) ’इश्क’ (1997) ‘प्यार तो होना ही था’ (1998) ’दिल क्या करे’ (1999) राजू चाचा (2000) ’यू मी और हम’ (2008) टुनपुर का सुपर हीरो’ (2010) ’तानाजीः द अनसॉंग वॉरियर’ (2020) में नजर आईं।

काजोल ने 24 फरवरी, 1999 को अजय देवगन से शादी की। उसके बाद 2003 में अपनी बेटी नीसा का स्वागत किया और फिर 2010 में बेटे युग का जन्म हुआ। शादी और मां बन जाने के बीच काजोल करियर से बार-बार ब्रेक लेती रही हैं।

फिल्‍म ‘मां’ के पहले काजोल पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज कृति सेनन की बतौर प्रोडयूसर डेब्‍यू फिल्म ‘दो पत्ती’ में  पहली बार एक पुलिस वाले का किरदार निभाती नजर आई थीं।  

‘मां’ के बाद अब काजोल इब्राहिम अली खान के साथ ‘सरज़मीं’  और प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘महाराग्नि-क्वीन ऑफ क्वींस’ में दिखेंगी।