नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) 2025 की शुरूआत भव्य तरीके से हुई, जिसमें आमिर खान, वीर दास और तिलोत्तमा शोम सहित अन्य कलाकार शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिम सर्भ, अदिति राव हैदरी, फिल्म निर्माता शूजित सरकार, अश्विनी अय्यर तिवारी, तनुश्री दास और आर.एस. प्रसन्ना के साथ-साथ मुकेश छाबड़ा भी मौजूद थे।
महोत्सव के मुख्य अतिथि आमिर खान ने कहा, ‘‘मेलबर्न में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह सिनेमा की एक बेहतरीन पहल है जो लोगों और संस्कृतियों को एक साथ लाती है। मुझे यकीन है कि महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों और शामिल हुए फिल्म निर्माताओं को एक शानदार अनुभव मिलेगा।’’
महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि आईएफएफएम अविश्वसनीय कहानियों, असाधारण प्रतिभा और सीमाओं से परे सिनेमा के लिए साझा जुनून का संगम है।
उन्होंने कहा कि इतने सारे प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति के साथ इस वर्ष का महोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करने वाला एक सेतु भी है।
आईएफएफएम का 16वां संस्करण 14 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा।