मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर की गई उस हालिया टिप्पणी पर पलटवार करते हुए जिंदल ने यह बात कही जिसमें ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘बेजान’’ बताया था।
एनएसई में यहां जेएसडब्ल्यू सीमेंट के सूचीबद्धता समारोह में जिंदल ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसका भविष्य उज्ज्वल है।
जिंदल ने कहा, ‘‘ हम भारत का भविष्य उज्जवल देखेंगे क्योंकि भारत वृद्धि कर रहा है। यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। ट्रंप चाहे जो भी कहें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।’’
व्यापार नीति वार्ता के दौरान ट्रंप ने रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर निराशा व्यक्त की थी और भारत को ‘‘ बेजान अर्थव्यवस्था’’ बताया था।
ट्रम्प ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘ मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है। वे दोनों मिलकर अपनी बेजान अर्थव्यवस्थाओं को और नीचे ला सकते हैं।’’
जिंदल ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट पर बात करते हुए कहा कि यह तेजी से विकास करेगी, क्योंकि त्वरित विकास समूह के ‘डीएनए’ में है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम रूढ़िवादी नहीं हो सकते, हमें आक्रामक होना होगा और भारत को इसी की आवश्यकता है। भारत को आक्रामक कंपनियों की जरूरत है, भारत को वृद्धि की जरूरत है।’’
इस बीच, जेएसडब्ल्यू सीमेंट का शेयर अपने निर्गम मूल्य 147 रुपये से चार प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 153 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 5.23 प्रतिशत चढ़कर 154.70 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 4.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 153.50 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 20,914.02 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि उनका लक्ष्य कंपनी को उद्योग जगत में शीर्ष दो में लाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘ … मेरा सपना शीर्ष दो में आने का है और हम सभी का सपना शीर्ष दो में आने और इस कंपनी को आगे बढ़ाने का है।’’