गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले इस्तीफा दिया

asertrdsa

पणजी, 21 अगस्त (भाषा) गोवा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

तावडकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को दोपहर 12 बजे राजभवन में एक कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

कैनाकोना से विधायक तावडकर (57) ने सुबह विधानसभा परिसर में राज्य विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

राज्य मंत्रिमंडल में आज फेरबदल होने की संभावना है, जिसके तहत इन दो नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।

गोविंद गौड़े को 18 जून को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद एक मंत्री पद खाली है, जबकि एक अन्य मंत्री एलेक्सी सेक्वेरा ने बुधवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

मुख्यमंत्री सावंत ने बुधवार को पुष्टि की थी कि तावडकर और कामत को मंत्री बनाया जाएगा।