न्यूयॉर्क, 28 अगस्त (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने डेढ घंटे से अधिक चले दूसरे दौर में मैच में इटली के 65वीं रैंकिंग वाले मात्तिया बेलूची को 6 . 1, 6 . 0, 6 . 3 से हराकर अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।
अल्काराज इस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिन्होंने अपना सिर मुंडवा रखा है । उनके भाई ने उनके बालों से छेड़खानी की तो उन्होंने सारे बाल ही कटवा लिये ।
पांच बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन अल्काराज ने पहला खिताब यहीं पर 2022 में जीता था ।