‘टाइगर ऑफ राजस्‍थान’ में नजर आएंगी देवोलीना भट्टाचार्जी

Devoleena-2

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ (2012-20217) में बहू ‘गोपी मोदी’ की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई देवोलीना भट्टाचार्जी ने कई हिट शोज में काम किया है।

देवोलीना ने टीवी पर आगाज ‘डांस इंडिया डांस 2’ (2010) से किया। उसके बाद देवोलीना को ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ (2011-2012) में बानी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बहू ‘गोपी मोदी’ की भूमिका निभाकर मिली।  

22 अगस्त 1985 को असम में जन्मीं देवोलीना भट्टाचार्जी एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। देवोलीना के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था और मां स्राइजोफेनिया की शिकार थी।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीस्ट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की। देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब टीवी पर डेब्यू नहीं किया था. उससे पहले वो ज्वैलरी डिजाइनिंग किया करती थीं।  

जब अपने सपनों को उड़ान देने के लिए देवोलीना ने दिल्‍ली से मुंबई का सफर तय किया, यहां आकर इंडस्ट्री में स्‍थापित होने के लिए उन्‍हैं काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

‘बिग बॉस 13’ (2019) ‘बिग बॉस 14’ (2021) ‘बिग बॉस 15’ (2021-2022) और ‘गि बॉस ओटीटी (2021) में देवोलीना भट्टाचार्जी ने कंटस्‍टेंट के रूप में भाग लिया और खूब सुर्खियां बटोरी ।

3 वेब सीरीज कर चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में शाहनवाज़ शेख के साथ  शादी की। ए‍क मुस्लिम शख्स से शादी करने की वजह से वह सोशल मीडिया पर अचानक  ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।

शादी के कुछ समय पहले उन्‍होंने टीवी एक्टर विशाल सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया जिसे खूब पसंद किया गया था। वह अब तक कुल 4 म्‍यूजिक वीडियो कर चुकी हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी  ने ‘बंगाल 1947’ (2024) से फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था। उसके बाद वह एक और फिल्‍म ‘कूकी’ (2024) में नजर आई थीं।

हाल ही में देवोलीना ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। पहले प्रेग्‍नेंसी और उसके बाद मां बन जाने की वजह से देवोलीना ने काम से ब्रेक लिया था।  उनकी आने वाली फिल्‍मों में ‘टाइगर ऑफ राजस्‍थान’ करियर के लिहाज से काफी अहम है। बहुत जल्‍दी वह इसके लिए अपने हिस्‍से की बची हुई शूटिंग शुरू करेगी