कोको गॉफ़ और नाओमी ओसाका चौथे दौर में होंगी आमने-सामने

sdfrewdsa

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (एपी) कोको गॉफ और नाओमी ओसाका ने शनिवार को जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया जहां उनका आमना सामना होगा।

इन दोनों पूर्व चैंपियन के बीच इससे पहले अमेरिकी ओपन में 2019 में मुकाबला हुआ था। ओसाका तब मौजूदा चैंपियन थी और उन्होंने 15 साल की गॉफ़ को सीधे सेटों में हरा दिया था। गॉफ़ इस हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई थी और ओसाका ने उन्हें सांत्वना दी थी।

ओसाका ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं उसे एक छोटी बहन की तरह मानती हूं, इसलिए यहां उसके साथ दोबारा खेलना अच्छा है।’’

ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। उन्होंने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। इससे पहले गॉफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई।

गॉफ़ ने कहा, ‘‘नाओमी और मैं बहुत ज़्यादा करीब तो नहीं हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ दोस्ताना ज़रूर हैं। मैं दूर से ही कोर्ट के अंदर और बाहर उनके हर काम में उनका साथ देती हूं। उम्मीद है कि इस बार मैं उनके खिलाफ परिणाम अपने पक्ष में करने में सफल रहूंगी।’’

इस बीच 45 वर्षीय वीनस विलियम्स और लेयला फर्नांडीज ने उलरिके ईकेरी और एरी होजुमी को 7-6 (1), 6-1 से हराकर महिला युगल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। वीनस 2022 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के युगल में खेल रही हैं।

पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने पिछले साल के क्वार्टर फ़ाइनल के बाद पहली बार न्यूयॉर्क में कोई सेट गंवाया, लेकिन फिर खुद को संभालते हुए 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव पर 5-7, 6-4, 6-3, 6-3 से जीत हासिल की। ​

कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्ज़ेंडर ज़ेवरेव को हराया। दसवें नंबर के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी ने इटली के अपने हम वतन खिलाड़ी फ़्लावियो कोबोली के दाहिने हाथ में दर्द के कारण मैच से हट जाने के कारण अगले दौर में प्रवेश किया।

महिला वर्ग में इगा स्वियातेक भी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले सेट में 5-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की। करोलिना मुचोवा ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।