बिहार के मुख्यमंत्री ने बाढ़ पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

1200-675-21735921-thumbnail-16x9-cjjaja

पटना, 13 अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 10 जिलों में बाढ़ के संबंध में बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने एवं प्रभावित लोगों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बिहार में बाढ़ से लगभग 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने एवं जल स्तर बढ़ने की स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया। गंगा नदी के किनारे भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार में लगभग 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।’’

इसमें कहा गया कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कुल 16 टीम बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावित लोगों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत सहायता मिल सके।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल तथा बेगूसराय में लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं।’’

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से राज्य में गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

अधिकारी ने कहा कि ये नदियां भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय तथा सुपौल में कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।