कोलकाता, 16 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
बोस ने राज्य के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं उन्हें ‘धर्म, कर्म, न्याय और समता’ के सही मार्ग पर ले जाएंगी।
राजभवन द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बोस के हवाले से कहा गया, ‘‘भगवान कृष्ण का दिव्य प्रेम और ज्ञान हमारा मार्ग प्रकाशित करे। उनकी दिव्य शिक्षाएं हमें धर्म, कर्म, न्याय और समता के सही मार्ग पर चलने का साहस प्रदान करें।’’
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’’