गुवाहाटी, 27 अगस्त (भाषा) असम की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गारलोसा ने गुवाहाटी में होने वाली दो आगामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के मुकाबलों और भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट का आयोजन यहां क्रमशः अक्टूबर और नवंबर में होगा।
इस संबंध में मंगलवार रात एक बैठक हुई।
नंदिता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव रवि कोटा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया, असम क्रिकेट संघ (एसीए) के अधिकारी और राज्य के खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के 13वें सत्र में पहली बार गुवाहाटी प्रमुख आयोजन स्थलों में से एक होगा।
बीसीसीआई सचिव ने बताया कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के चार मैच 30 सितंबर, तीन, सात और 10 अक्टूबर को एसीए बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाने हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह और भारत तथा श्रीलंका के बीच पहला मैच गुवाहाटी में ही होगा।
सैकिया ने बताया कि सभी मैच 50 ओवर के होंगे जिनका समय दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 30 मिनट तक होगा। 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में एक सेमीफाइनल मैच आयोजित किए जाने की भी संभावना है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट भी 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
सैकिया ने बताया कि अगले साल जनवरी-फरवरी में एक टी20 लीग मैच भी आयोजित किया जाएगा।