कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) आशीष कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक (व्यवसाय विकास) पद का कार्यभार संभाल लिया है।
सीआईएल ने बयान में कहा कि वह देबाशीष नंदा के बाद इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे कार्यकारी हैं। नंदा जून में सेवानिवृत्त हो गए थे। निदेशक (व्यवसाय विकास) का पद जुलाई 2022 में सृजित किया गया था। नंदा इस पद पर पहली नियुक्ति थे।
कुमार सीआईएल नवकर्णीय ऊर्जा लिमिटेड के निदेशक भी रहे जो अप्रैल 2021 में स्थापित एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है, जिसका उद्देश्य कंपनी को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रवेश दिलाना है।
कंपनी ने कहा कि सीआईएल में कुमार ने घरेलू एवं विदेशी दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण खनिज कारोबार में कंपनी का नेतृत्व किया है।