एयर कनाडा के ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ हड़ताल पर

1755324223air_canada_strike_1755070447177_1755070447328

टोरंटो, 16 अगस्त (एपी) विमानन कंपनी एयर कनाडा के 10,000 से ज़्यादा ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ हड़ताल पर हैं। संबंधित कर्मियों के संघ ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी।

‘कैनेडियन यूनियन ऑफ़ पब्लिक एम्प्लॉइज’ के प्रवक्ता ह्यूग पोलियट ने पुष्टि की कि समझौता न होने के बाद कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।

एयर कनाडा ने कहा कि हड़ताल की अवधि के दौरान सभी उड़ानें रद्द रहेंगी।

कनाडा की सबसे बड़ी विमानन कंपनी पहले ही 620 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर चुकी है, जिससे दुनिया भर के यात्री परेशान हैं।

विमानन कंपनी और इसके 10 हजार ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ के बीच अनुबंध को लेकर तीखी लड़ाई शुक्रवार को और बढ़ गई।