अदाणी समूह की कर पूर्व आय जून तक पिछले 12 महीने में 90,000 करोड़ रुपये के पार

448-252-24224566-thumbnail-16x9-adanijpg

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) अदाणी समूह ने जून तक पिछले 12 महीने में 90,572 करोड़ रुपये की अभी तक की सर्वाधिक कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) दर्ज की है।

समूह ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि प्रमुख बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ उभरते हवाई अड्डा खंड का योगदान इसमें सबसे अधिक रहा।

बयान के अनुसार, जुलाई 2024 से जून 2025 की अवधि में कर पूर्व आय(ईबीआईटीडीए) 90,572 करोड़ रुपये रही जो जून 2024 को समाप्त होने वाले पिछले 12 महीने में दर्ज 85,502 करोड़ रुपये से अधिक है।

बंदरगाह से ऊर्जा का कर पूर्व आय में अप्रैल-जून में सर्वाधिक 23,793 करोड़ रुपये का योगदान रहा जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत यूटिलिटी, परिवहन एवं ‘इन्क्यूबेटिंग इन्फ्रा’ व्यवसायों के मुख्य बुनियादी ढांचा व्यवसायों का योगदान करीब 87 प्रतिशत रहा।

बयान में कहा गया, ‘‘ अदाणी समूह की कर पूर्व आय पहली बार पिछले 12 महीने के आधार पर 90,000 करोड़ रुपये के आंकड़े के पार पहुंच गई। साथ ही पहली तिमाही में कर पूर्व आय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची।’’

अदाणी समूह ने कहा कि कर पूर्व आय में निरंतर विस्तार 1.5 लाख करोड़ रुपये से 1.6 लाख करोड़ रुपये के नियोजित वार्षिक पूंजीगत व्यय के लिए मजबूत समर्थन प्रदान करता है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदाणी सीमेंट्स (अंबुजा) दोहरे अंकों में ईबीआईटीडीए वृद्धि जारी रख रहे हैं।