अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के मौके बार-बार नहीं मिलते: अभिनेता वैभव राज गुप्ता

swe3ewqsa

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) अभिनेता वैभव राज गुप्ता ने कहा कि फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी है और विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाने के मौके भी बार बार नहीं मिलते।

वैभव ने जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित कार्यक्रम ‘गुल्लक’ से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई और वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में पुलिस के एक अधिकारी की भूमिका निभाकर प्रशंसा बटोरी।

गुप्ता ने कहा कि जुलाई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘मंडला मर्डर्स’ जैसी लाजवाब सीरीज तैयार करना उनके लिए धैर्य का खेल रहा है। अब उन्हें खुशी है कि वे कॉमेडी और ड्रामा, दोनों में एक अभिनेता के रूप में अपना हुनर दिखा सके।

अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इस दौर के बारे में सपने देख रहा था और आखिरकार मैं ऐसे ही दौर में जी रहा हूं, जहां आपके काम की सराहना होती है। यह खूबसूरत एहसास है और इसके पीछे बहुत मेहनत लगी है। मैंने हमेशा सही काम चुनने में विश्वास किया है, इसलिए मैं बहुत ज़्यादा काम नहीं करता।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘उदाहरण के तौर पर मैंने ‘मंडला मर्डर्स’ जैसी कहानी पाने के लिए काफी इंतजार किया, जिसमें ये साबित कर सकूं कि मैं ड्रामा और कॉमेडी दोनों कर सकता हूं। लेकिन कुछ अलग करने के अवसर बार-बार नहीं आएंगे।’’

वाणी कपूर अभिनीत यह सीरीज पुराने तरीके पर आधारित, हत्या की एक साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में गुप्ता पुलिस अधिकारी और कपूर जांच अधिकारी मिलकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है, क्योंकि ‘वही आनंददायक है और वहीं आप सीखते हैं।’

कई लघु फ़िल्मों में काम करने के बाद गुप्ता ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फ़िल्म ‘नूर’ (2017) में सहायक भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।