मुंहासों वाली त्वचा का मेकअप

acne-prone-skin-big

आज मुंहासों की समस्या से अधिकतर महिलाएं परेशान हैं। मुंहासों से जहां चेहरे का सौन्दर्य नष्टï होता है, वहीं सबसे अधिक समस्या मुंहासोंयुक्त त्वचा के मेकअप में आती है। बहुत-सी युवतियां तो मुंहासों से तंग आकर उन्हें कच्चा ही नोंचकर उसका मवाद निकाल देती हैं और तो और, वे पाउडर की सहायता से मुंहासे छुपाने का प्रयास भी करती हैं। इससे चेहरे पर बड़े-बड़े गड्ढे व धब्बे बन जाते हैं, जो चेहरे को और अधिक भद्दा व अनाकर्षक बना देते हैं। मुंहासेयुक्त त्वचा का मेकअप करते समय बरती जाने वाली कुछ सावधानियां इस प्रकार हैं :-
त्र् मेकअप करने से पूर्व चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लेना चाहिए।
त्र् मेकअप करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मुंहासे या दाग-धब्बे दिखाई न दें।
त्र् किसी विशेष अवसर पर यदि मेकअप करना है तो मेकअप करने से दो या एक दिन पूर्व ही चेहरे पर फेशियल अवश्य करवा लें।
त्र् मेकअप करने से पूर्व क्लीजिंग मिल्क से चेहरे को भली-भांति साफ कर लें। तदुपरान्त बर्फ का टुकड़ा लेकर चेहरे पर अच्छी तरह रगड़ लें। इससे त्वचा के रोमछिद्र सिकुड़ जाएंगे।
त्र् चेहरे को स्वच्छ तौलिए से पोंछकर माइश्चराइ$जर लगाएं। चेहरे के दाग-धब्बे वाले स्थान पर कंसीलर लगाने के उपरान्त चेहरे और गर्दन पर पाउडर फाउण्डेशन हल्के हाथों से लगाएं।
त्र् फाउण्डेशन लगाने के उपरान्त, चाहें तो फेस पाउडर लगा सकते हैं।
त्र् आई मेकअप करते समय अपनी पोशाक के रंग को ध्यान में रखें।
त्र् आंखों को बड़ा आकार और आकर्षक रूप देनेे के लिए आई लाइनर का प्रयोग करें। प्लक्कर या थ्रेडिंग से अपनी भौहों को आकार देने के लिए आई ब्रो से उन्हें गहरा और मनचाहा आकार दें।
त्र् आंखों के मेकअप के उपरान्त गालों, नाक, ठोंड़ी और माथे के निचले भाग पर ब्रश की सहायता से ही गाल के बीच से कानों के ऊपर ले जाते हुए ब्लशर लगाएं। इस सबके उपरान्त पलकों को लंबी आकर्षक बनाने के लिए आंखों की बरौनियों पर पहले ऊपर, फिर नीचे की तरफ मसकारा लगाएं।
त्र् पेंसिल से होंठो की बाहरी रेखा बनाकर लिप ब्रश की सहायता से एकसार लिपस्टिक लगाएं। अंत में अपने चेहरे और अपने व्यक्तित्व से मेल खाती हुई केश सज्जा बनाएं।