हरियाणा में ‘दयालु’ योजना के तहत लाभार्थियों को 76 करोड़ रुपये अंतरित: मुख्यमंत्री सैनी

rtredsa

चंडीगढ़, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि राज्य की दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के तहत 2,020 परिवारों को 76 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

सैनी ने कहा, ‘‘आज हमने 2,020 परिवारों के बैंक खातों में 76 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अंतरित की है।’’

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में इस योजना की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से राज्य सरकार ने 36,651 परिवारों को 1,380 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के किसी सदस्य की अगर मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप (हमेशा के लिए) दिव्यांग हो जाता है तो उसे पांच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।

सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने राजनीति के मायने बदल दिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि लंबे समय तक विपक्ष में रहने के बावजूद वाजपेयी ने राजनीति की मर्यादा बनाए रखी।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सैनी ने कांग्रेस सदस्यों से वाजपेयी की जीवनी पढ़ने और उनसे कुछ सीख लेने की बात कही।