विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग 500 करोड़ रुपये से सीसीएल संयंत्र लगाएगी

wipro-aerospace

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईएन) ने सोमवार को एक नए व्यावसायिक खंड ‘विप्रो इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल्स’ की शुरुआत की घोषणा की। यह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) के लिए उच्च-प्रदर्शन आधार सामग्री के निर्माण पर केंद्रित होगा।

इस पहल के तहत डब्ल्यूआईएन कर्नाटक में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश से एक अत्याधुनिक कॉपर क्लैड लैमिनेट (सीसीएल) विनिर्माण इकाई स्थापित कर रही है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 19 एकड़ में फैले इस संयंत्र से लगभग 350 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। यह संयंत्र 60 लाख से अधिक कॉपर-क्लैड लैमिनेट शीट और संबंधित प्री-इम्प्रेग्नेटेड सामग्री का उत्पादन करेगा।

विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक प्रतीक कुमार ने कहा कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिदृश्य में अपनी तरह का यह पहला निवेश है और यह कर्नाटक सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समर्थन से संभव हो सका है।

विप्रो इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल्स की कमान तरुण अमला और नीरज पंडिता के पास होगी।