जगदीप धनखड़ की वजह से जब राष्ट्रपति भवन में मच गई अफरातफरी!, जानिए पूर्व उप राष्ट्रपति ने ऐसा क्या किया था?

jagdeep3

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ चर्चा में हैं। विपक्ष अटकलें लगा रहा है कि मोदी सरकार के साथ किसी बात पर जगदीप धनखड़ की ठन गई। इसी वजह से उनको इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल एक और खबर ने जगदीप धनखड़ को और चर्चा में ला दिया है। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जगदीप धनखड़ की वजह से 21 जुलाई की रात राष्ट्रपति भवन में अफरातफरी मच गई थी। ये वही तारीख है, जब जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था।

अखबार के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में सबकुछ सामान्य था। तभी 21 जुलाई की रात करीब 9 बजे जगदीप धनखड़ वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने पहुंच गए। प्रोटोकॉल तोड़कर बिना अप्वॉइंटमेंट लिए जगदीप धनखड़ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। उनके आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। ऐसे में राष्ट्रपति भवन के स्टाफ में अफरातफरी मच गई। अखबार के मुताबिक राष्ट्रपति के एडीसी तुरंत द्रौपदी मुर्मु के मिलिट्री सेक्रेटरी के पास पहुंचे और उनको बताया कि जगदीप धनखड़ अचानक राष्ट्रपति से मिलने आ गए हैं। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफे का पत्र राष्ट्रपति को सौंपा और फिर अपने आवास लौट गए। इसके बाद रात 9.25 बजे एक्स पर इस्तीफा सार्वजनिक किया।

इस बीच, सरकारी सूत्रों ने बताया है कि जगदीप धनखड़ के लिए राज्यसभा में फेयरवेल क्यों नहीं रखा गया। सूत्रों के मुताबिक फेयरवेल तभी दिया जाता है, जब कोई रिटायर हो। चूंकि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है, तो उनके लिए कोई फेयरवेल नहीं किया जा सकता। फिलहाल जगदीप धनखड़ ने चुप्पी साध रखी है। सरकार ने भी उनके इस्तीफे के बारे में कुछ नहीं कहा है। आने वाले दिनों में नए उप राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए संविधान में कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। सबकी नजर इस पर भी है कि मोदी सरकार उप राष्ट्रपति पद पर किसे बिठाती है। बीजेपी के सूत्र पहले ही कह चुके हैं कि गैर विवादित व्यक्ति को इस पद पर लाया जाएगा।