एफ-35बी के उड़ान भरने के बाद ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम भी स्वदेश रवाना

1753335688111254_f35b_4413228

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई (भाषा) एफ-35बी लड़ाकू विमान की मरम्मत और सुरक्षा जांच के लिए छह जुलाई से यहां तैनात ब्रिटेन की 17 सदस्यीय इंजीनियरिंग टीम बुधवार को स्वदेश रवाना हो गयी।

एक सूत्र ने बताया कि ब्रिटेन वायुसेना के कर्मियों ने ब्रिटेन के एफ-35बी की आपात लैंडिंग से लेकर उसके वापस लौटने तक पूरी सहायता देने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

‘यूके रॉयल एयर फोर्स’ के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने खुद जाकर हवाई अड्डा प्राधिकारियों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया।

सूत्र ने बताया कि उन्होंने रॉयल एयर फोर्स की ओर से एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया।

सूत्र के अनुसार, 17 सदस्यीय टीम ‘रॉयल एयर फोर्स ए400’ विमान से करीब साढ़े नौ बजे रवाना हुई।

एफ-35बी लड़ाकू विमान मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गया था। उसे एक महीने से अधिक समय पहले यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था और तब से वह यहीं खड़ा था।