रूस में 49 लोगों को ले जा रहे विमान का राडार से संपर्क टूटा

angara-airlines

मॉस्को, 24 जुलाई (एपी) रूस के अमूर क्षेत्र में 49 लोगों को ले जा रहे विमान का राडार से संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय गवर्नर वैसिली ओर्लोव ने कहा कि रूस-चीन सीमा के निकट ब्लागावेश्चेंस्क शहर से तिंडा शहर के लिए रवाना हुए विमान में पांच बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।