विश्व तैराकी चैंपियनशिप में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 43वें स्थान पर रहे सजन प्रकाश

sderfeds

सिंगापुर, 28 जुलाई (भाषा) भारत के अनुभवी तैराक साजन प्रकाश सोमवार को यहां विश्व तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।

इस 31 वर्षीय बटरफ्लाई विशेषज्ञ ने 1:51.57 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में चौथा और कुल मिलाकर 43वां स्थान हासिल किया। शीर्ष 16 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे।

रोमानिया के डेविड पोपोविसी ने 1:45.43 सेकंड के साथ हीट में सबसे तेज समय निकाला जबकि इटली के कार्लोस डी’अम्ब्रोसियो (1:46.67 सेकंड) सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले अंतिम तैराक रहे।

दो बार के ओलंपियन प्रकाश अब मंगलवार को 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।