
7 सितंबर 1986 को महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुई एक्ट्रेस राधिका आप्टे के पिता चारुदत्त आप्टे पुणे के एक हॉस्पिटल के चेयरपर्सन और न्यूरोसर्जन हैं।
राधिका ने शुरुआती पढ़ाई पुणे के स्कूल से पूरी की। राधिका को डांस का शौक था, इसलिए लगभग 8 साल तक उन्होंने डांस टीचर रोहिणी भाटे से कथक सीखा। इसके बाद वो थिएटर से जुड़ गईं।
थिएटर करते समय उन्होंने मन बना लिया कि वो एक्टिंग में ही अपना फ्यूचर बनाएंगी। इसी सपने को पूरा करने के लिए राधिका बहुत उम्मीद लिए मुंबई आई ।
एक लंबे स्ट्रगल के बाद राधिका को फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ (2005) में शाहिद की बहन के किरदार में डेब्यू करने का अवसर मिला।
राधिका ने अनाहिता ओबेरॉय के नाटक ‘बॉम्बे ब्लैक’ (2008) में काम किया था। उनका ये नाटक देख एक्टर राहुल बोस इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय को, उनकी बंगाली फिल्म अंतहीन (2009) के लिए राधिका का नाम सुझाया।
इस तरह राधिका को ‘अंतहीन’ (2009) में अपर्णा सेन और शर्मिला टैगोर के साथ स्क्रीन शेयर करने का अवसर मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने हिंदी और बंगाली फिल्मों के अलावा मराठी, तेलुगु और तमिल सिनेमा के लिए जमकर काम किया।
राधिका की शानदार हिंदी फिल्मों में ‘रक्त चरित्र-1’ (2010), ‘रक्त चरित्र-2’ (2010), ‘शोर इन द सिटी’ (2011), ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ (2015), ‘हंटर’ (2015), ‘बदलापुर’ (2015), ‘अंधाधुन’ (2018), ‘पैडमैन’ (2018), फॉरेंसिक’ (2022), ‘विक्रम वेधा’ (2022) और ‘मैरी क्रिसमस’ (2024) के नाम शामिल है।
करियर में कई शानदार फिल्में करने के बाद राधिका को सही पहचान ओटीटी पर मिली। ओटीटी के लिए राधिका आप्टे ने ‘फोबिया’ (2016), ‘सीक्रेट गेम्स’ (2018) ‘लस्ट स्टोरीज’ (2018), ‘रात अकेली है’ (2020) ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (2022) ‘मिसेज अंडरकवर’ (2023) ‘मेड इन हेवन सीज़न’ (2023) जैसे शोज किए और ओटीटी क्वीन का टाइटल अपने नाम कर लिया। आज वे ओटीटी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शामिल हैं।
नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजनल सीरीज ‘सीक्रेट गेम्स’ (2018) में राधिका आप्टे ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफिसर अंजलि माथुर का जो किरदार निभाया उसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा हुई।
इसके बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज क्राइम ड्रामा फिल्म ‘रात अकेली है’ (2020) में राधिका आप्टे का काम को भी काफी पसंद किया गया। राधिका के शानदार एक्सप्रेशन ने इस फिल्म को बेहद खास बना दिया था। इस तरह वह ‘नेटफ्लिक्स की फेवरेट गर्ल’ बन गईं ।
राधिका आप्टे ने दमदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिलों मे जगह बनाई है। जब भी किसी शो या फिल्म में राधिका आप्टे होती हैं, तो फैंस को यकीन होता है कि उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा।
जब कभी किसी रोल के लिए बोल्ड सीन की डिमांड होती है, राधिका पीछे हटती नजर नहीं आतीं। उनकी इस खूबी और साहस की न केवल सराहना होती है बल्कि उनके प्रति फैंस की दीवानगी में लगातार इजाफा भी हो रहा है।
राधिका इस वक्त एक हॉलीवुड फिल्म ‘लास्ट डेज’ कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो में ओटीटी शो ‘अक्का’ भी है जिसकी शूटिंग जारी है।