ओमेक्स ने कारोबार विस्तार के लिए ऋणपत्र जारी करके जुटाए 431 करोड़ रुपये

17535288049865_5_8_2022_19_36_57_3_05_08_2022_TUT_04STORYPIX

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने कारोबार विस्तार के लिए निजी नियोजन के आधार पर ऋणपत्र जारी कर 431 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनी ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिये एक लाख रुपये अंकित मूल्य के 43,100 गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी एवं आवंटित करके 431 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ओमेक्स ने हाल ही में 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से एक टाउनशिप विकसित करने के लिए इंदौर में 450 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की घोषणा की थी।

देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक ओमेक्स की उत्तर व मध्य भारत के आठ राज्यों के 30 शहर में अच्छी मौजदूगी है।