महाराष्ट्र में सांपों को बचाने वालों को दिया जाएगा आधिकारिक पहचान पत्र: बावनकुले

25_09_2023-maha_23539929

मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार सांपों को बचाने वाले व्यक्तियों की सेवाओं को मान्यता देने के लिए उन्हें पहचान पत्र और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान करने की योजना बना रही है।

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पिवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद बताया कि बचावकर्मियों को यह लाभ देने की औपचारिक सिफारिश जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजी जाएगी।

उन्होंने एक बयान में कहा, “सांप बचावकर्मी अक्सर ग्रामीणों को जहरीले सांपों से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि इन सरीसृपों को उनके प्राकृतिक आवासों में सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाए। उनके निस्वार्थ योगदान को मान्यता देते हुए, हम उन्हें आधिकारिक पहचान पत्र प्रदान करने और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।”