एनटीपीसी को बॉन्ड के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

21-1500622520-23-1442991057-bonds-29-1498734194

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 18,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि विशेष प्रस्ताव पारित होने की तिथि से लेकर एक वर्ष पूरा होने तक की अवधि के दौरान निजी नियोजन के माध्यम से 12 किस्तों में यह धनराशि जुटाई जाएगी।

एनटीपीसी ने 23 जून, 2025 को डाक मतपत्र की सूचना जारी की थी। इसका उद्देश्य 18,000 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके धन जुटाने के संबंध में ई-वोटिंग के माध्यम से विशेष प्रस्ताव के जरिये सदस्यों की मंजूरी लेना था।

कंपनी ने सूचना में कहा कि उक्त प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से मंजूरी मिल गयी है।