नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर और 13.22 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
बिक्री पेशकश घटक में प्रवर्तक पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी तथा सुमीत कपाही और निवेशकों में एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लिमिटेड, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड – II, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी तथा अल्फा वेव वेंचर्स एलपी अपने शेयर बेचेंगे।
लेंसकार्ट की स्थापना 2008 में की गई थी। इसने 2010 में भारत में एक ऑनलाइन व्यवसाय के रूप में परिचालन शुरू किया और 2013 में नयी दिल्ली में अपना पहला खुदरा स्टोर खोला। कंपनी का व्यवसाय ‘डिजाइनिंग’, विनिर्माण, ‘ब्रांडिंग’ और खुदरा बिक्री में फैला हुआ है।