हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी पर अब ऐसे कई सारे चेहरे हैं जो न केवल काफी अधिक पॉपुलर हैं बल्कि लोग उन्हें दीवानगी की हद तक पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वे किसी न किसी वजह से लोगों की नजरों से दूर हैं।
ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है काव्या थापर। काव्या ने अपनी एक खास पहचान तो बना ली है लेकिन लगता है जैसे उन्होंने खुद को कहीं छिपा लिया है।
शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज ‘फर्जी’ (2023) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस काव्या थापर ने अपने शानदार काम के जरिए जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
20 अगस्त 1995 को मुंबई के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई काव्या थापर मुंबई में ही पली-बढ़ी मां-पापा और बड़े भाई के साथ मुंबई में ही रहती हैं।
काव्या थापर ने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, पवई से पूरी की। स्कूली शिक्षा के बाद, उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स से बेचलर डिग्री हासिल करने के बाद मॉडलिंग में किस्मत आजमाते हुए ‘पतंजलि’, ‘मेकमायट्रिप’ और ‘कोहिनूर’ जैसे कई प्रोडक्ट की एड फिल्मों के लिए काम किया ।
साल 2018 में काव्या थापर ने तेलुगु फिल्म ‘ई माया पेरेमिटो’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। 2019 में उनकी पहली तमिल फिल्म ‘मार्केट राजा एमबीबीएस’ रिलीज़ हुई। तमिल फिल्म ‘पिचाईकरन 2’ (2023), में वह विजय एंटनी के साथ थी।
मिडिल क्लास लव’ (2022) काव्या की हिंदी डेब्यू फिल्म थी। पिछले साल की रिलीज तेलुगु फिल्म ‘ईगल’ (2024), काव्या की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई ।
इस समय काव्या थापर साऊथ की ही तीन फिल्में कर रही हैं जिनमें विजय एंथनी के साथ एक तमिल फिल्म है। रवि तेजा और संदीप के साथ दो तेलुगू फिल्में कर रही हैं।
वेब सीरीज ‘केट’ (2022) और ‘फर्जी’ (2023) के बाद काव्या थापर की लोकप्रियता और उनके प्रति ऑडियंस की चाहत कुछ ऐसी है कि हिंदी सिने दर्शक उन्हैं ज्यादा से ज्यादा हिंदी फिल्म और ओटीटी शो में देखना चाहते हैं लेकिन लगता है कि पिलहाल उन्होंने हिंदी दर्शकों से खुद को छिपा रखा है। हिंदी फिल्मों से उनकी दूरी फैंस की समझ से पूरी तरह बाहर है।