शिलांग, 31 जुलाई (भाषा) न्यायमूर्ति बिस्वदीप भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को मेघालय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यहां उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश इंद्र प्रसन्न मुखर्जी ने उन्हें पद की शपथ दिलायी।
न्यायमूर्ति भट्टाचार्य को 30 जुलाई, 2025 को मेघालय उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
उनके शपथ ग्रहण के साथ ही मेघालय उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या मुख्य न्यायाधीश सहित चार हो गई है।
समोरोह में न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता बार के सदस्य और न्यायालय के अधिकारी उपस्थित थे।