झारखंड: भाजपा ने नवीन जायसवाल को विधानसभा में मुख्य सचेतक नियुक्त किया

naveen-jaiswal-bjp-mla

रांची, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को हटिया के विधायक नवीन जायसवाल को झारखंड विधानसभा में अपना मुख्य सचेतक नियुक्त किया।

धनबाद के विधायक राज सिन्हा और बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो को सचेतक नियुक्त किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनके नामों की घोषणा की और शुभकामनाएं दीं।

जायसवाल ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं विधानसभा में पार्टी और जनता की आवाज को मजबूती से उठाऊंगा। आगामी मानसून सत्र के दौरान, मैं युवाओं, महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों से जुड़े मुद्दों समेत विभिन्न मुद्दों को उठाऊंगा।”

विधानसभा का मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्यदिवस होंगे।

भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जायसवाल को बधाई दी और कहा, “वह आगामी विधानसभा सत्र में जनता की आवाज बनकर बेहतरीन काम करेंगे।”