17 जून 1993 को मायानगरी मुंबई में पैदा हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की डांसर-एक्ट्रेस और मॉडल ईशान्य माहेश्वरी मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं।
ईशान्य माहेश्वरी ने कई मॉडलिंग कंसाइनमेंट में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ कई फैशन शो में हिस्सा लिया । मॉडलिंग में खासा नाम काने के बाद ईशान्य ने साल 2015 की ओमकार द्वारा निर्देशित तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘रजु गारी गदी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसमें उन्होंने अश्विन बाबू और धन्या बालकृष्णा जैसे एक्टर्स के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म व्यावसायिक रूप से बेहद सफल रही और बाद में इसके दो सीक्वल भी बने। इस फिल्म के साथ ही उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिल गई।
‘रजु गारी गदी’ (2015) के बाद ईशान्य ने एक के बाद एक ‘पीगल झक्कीरथाई’ (2016) ‘अम्मयी नचिन्दी’ ‘रॉकी: द रिवेंज’ ‘नमस्ते नेस्तमा’ ‘क्या कूल क्या मस्ती’ (2019) जैसी कई फिल्मों में काम करते हुए अपनी एक्टिंग और डांसिंग टेलेंट की धाक जमा ली।
ईशान्य एक्टिंग से ज्यादा अपने फोटो शूट्स की वजह से सुर्ख़ियो में रहती है। वह अक्सर अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उनके फ़ोटो काफी चर्चा में भी रहते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशान्य के 1 लाख 55 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। जिनके लिए वह समय समय पर अपने खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती है।
डांस में ईशान्य माहेश्वरी की खासी दिलचस्पी है। अक्सर वह अपने डांसिंग वीडियो भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।