हिमंत मिले प्रधानमंत्री मोदी से, राज्य की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

2021_11image_00_51_30881548800-ll

गुवाहाटी, 28 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संकेतकों और कल्याणकारी योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में असम की उल्लेखनीय प्रगति और प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लगभग पूर्ण होने के बारे में उन्हें जानकारी दी।’’

शर्मा ने पोस्ट में कहा कि उन्होंने ‘‘असम के लोगों की ओर से 8 सितंबर को उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक होने से अवगत कराया। यह एक ऐसा क्षण होगा जो हमारे राज्य की विकास यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।’’

प्रधानमंत्री भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी पर एक साल तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन करने और गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में देश के पहले बायो-इथेनॉल संयंत्र का लोकार्पण करने के लिए 8 सितंबर को असम का दौरा करेंगे।