एम्बेसी रीट ने ऋणों के पुनर्वित्त के लिए ऋणपत्र के माध्यम से जुटाए 2000 करोड़ रुपये

embassy-reit-raises-rs-2000-crore-debt

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट ने अपने मौजूदा ऋणों के पुनर्वित्त और ब्याज लागत बचाने के लिए गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में बताया कि एनसीडी 10 वर्ष की अवधि के लिए जारी किए गए हैं। ‘कूपन’ दर पहले पांच वर्षों के लिए 7.25 प्रतिशत और उसके बाद के पांच वर्षों के लिए 7.45 प्रतिशत है।

इसमें कहा गया कि कंपनी इस राशि का इस्तेमाल ‘‘ कुछ मौजूदा ऋणों के पुनर्वित्त’’ के लिए करेगी।

बीमा कंपनियों, पेंशन फंड और म्यूचुअल फंड सहित 15 से अधिक संस्थागत निवेशकों ने इस निर्गम में हिस्सा लिया।

एम्बेसी रीट, भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट है। इसका कुल खंढ 5.11 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र का है, जो बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में 14 कार्यालय पार्क में फैला है।