नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) से उच्च-प्रदर्शन कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 1,349.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह ऑर्डर जून, 2028 तक पूरा किया जाएगा।
डायमंड पावर ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से 24,080 एएल-59 उच्च-प्रदर्शन कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 1,349.11 करोड़ रुपये का आशय पत्र मिला है।’’
डायमंड पावर इंन्फ्रास्ट्रक्चर भारत की सबसे बड़ी एकल-स्थल पावर केबल और कंडक्टर विनिर्माता है।