कोकाटे को इस्तीफा देना चाहिए, संसद में हर कोई रमी खेलने की घटना के बारे में पूछ रहा है: सुले

ertgfdsaz

पुणे, 26 जुलाई (भाषा) राकांपा (एसपी) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने शनिवार को महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग की और कहा कि ‘‘संसद में हर कोई’’ उनसे जुड़ी ‘‘रमी खेलने’’ की घटना के बारे में पूछ रहा है।

कोकाटे पर विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी खेलने का आरोप है। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि वह इंटरनेट पर कुछ देखने के लिए इस खेल का विज्ञापन हटा रहे थे।

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के विधायक अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए अकसर सुर्खियों में रहते हैं, जिससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महायुति सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

सुले ने कहा, ‘‘इस (रमी वीडियो) और कई अन्य घटनाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र को बदनाम किया है। संसद में हर कोई इस ‘रमी खेलने’ के मामले के बारे में पूछ रहा है। कोकाटे को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद छोड़ देना चाहिए था, लेकिन इन लोगों को इस्तीफा देने के लिए कहना होगा। जब तक दिल्ली से हस्तक्षेप नहीं होता, तब तक कोई भी इस्तीफा नहीं देता।’’

राज्य के मंत्रियों से जुड़े विभिन्न विवादों का जिक्र करते हुए सुले ने कहा कि वह स्थिति पर चिंता व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस की आभारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि किसी ने कम से कम इन घटनाक्रमों पर थोड़ी संवेदनशीलता तो दिखाई। देर से ही सही, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मौजूदा मामलों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने दिल्ली जाकर नेतृत्व को जानकारी दी। दिल्ली में अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।’’

राज्य सरकार की ‘लाडकी बहन योजना’ के तहत 14,000 पुरुषों द्वारा कथित तौर पर महिला बनकर धोखाधड़ी से लाभ लिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर बारामती से सांसद ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रपत्र भरने की प्रक्रिया में मदद करने वाली एजेंसी की एसआईटी, सीबीआई या ईडी द्वारा जांच की जानी चाहिए।