यूरोप और चीन के बीच व्यापार वार्ता आज, बड़े समझौतों की उम्मीद कम

der54es

ब्रसेल्स, 24 जुलाई (एपी) यूरोपीय देशों के नेता बृहस्पतिवार को बीजिंग में व्यापार, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक संघर्षों पर चर्चा के लिए चीन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि किसी ठोस समझौते की उम्मीद कम है।

यह बैठक दुनियाभर में अमेरिका की ओर से शुल्क लगाने की चेतावनी, आर्थिक अनिश्चितता और पश्चिम एशिया तथा यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच हो रही है। यह वार्ता पहले दो दिन चलनी थी लेकिन अब इसका समय घटाकर एक दिन कर दिया गया है।

दोनों आर्थिक शक्तियों के बीच मतभेद पैदा करने वाले प्रमुख मुद्दों पर न तो यूरोपीय संघ और न ही चीन के पीछे हटने की संभावना है।

ब्रुसेल्स और बीजिंग के बीच संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि वार्ता के दौरान वॉन डेर लेयेन और कोस्टा चीन की नीतियों से संबंधित कई मुद्दों पर सवाल उठा सकते हैं जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्ण पैमाने पर हमले को लेकर बीजिंग का रुख, यूरोपीय संघ के साथ चीन का व्यापार असंतुलन, चीन से जुड़े बार-बार होने वाले साइबर हमले और जासूसी गतिविधियां, दुर्लभ खनिजों पर चीन का लगभग एकाधिकार और तिब्बत, हांगकांग व शिनजियांग में चीन के मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले शामिल हैं।

वहीं, यूरोपीय संघ को अमेरिका के साथ संभावित व्यापार युद्ध को लेकर चिंताएं हैं।