गुवाहाटी, 29 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके अपने वन्यजीव अभयारण्यों का विस्तार किया है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर साझा की गई अपनी ‘पोस्ट’ में इस बात का भी जिक्र किया कि बाघों के घनत्व के मामले में राज्य दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कहा कि असम न केवल बाघों की रक्षा कर रहा है, बल्कि उनके क्षेत्र को पुनः प्राप्त भी कर रहा है।
पर्यावरण एवं वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि अपनी समृद्ध जैव विविधता और काजीरंगा, मानस, ओरंग और नामेरी जैसे प्रतिष्ठित बाघ अभयारण्यों की मदद से असम बाघ संरक्षण में अग्रणी है।