अनूप सोनी हिंदी मनोरंजन जगत के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें फिल्मों में ज्यादा पहचान भले ही नहीं मिली लेकिन वे छोटे पर्दे पर आते ही छा गए।
मूलत: राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक्टर अनूप सोनी को बचपन से थियेटर का शौक था। इस शौक ने उनका परिचय फिल्मों से कराया। धीरे धीरे उन्हें फिल्मी पर्दे पर एक्टर्स की दुनिया लुभाने लगी।
जयपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद वे दिल्ली के एनएसडी चले गए। वहां से पास आउट होने के बाद 90 के दशक में वे हीरो बनने का सपना लेकर मायानगरी मुंबई आए।
मुंबई में वे एनएसडी पास आउट बताकर जिस किसी के पास काम मांगने जाते, उन्हें सिर्फ ना ही सुनने को मिलता। धीरे धीरे उनका सपना कहीं टूटने लगा लेकिन ऐसे में उन्होंने खुद को कमजोर नहीं होने दिया।
गुजारे के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया। उसी दौरान उन्हें ‘सी हवाक्स’ के बारे में जानकारी मिली। इस सिलसिले में जब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से मिले तो ऑडिशन के बाद इसमें उन्हें काम मिल गया।
इसके बाद यह सिलसिला ऐसा चला कि लंबे समय तक ये रुका नहीं। ‘सी हवाक्स’ के 3-4 शोज में उन्होंने लीड रोल प्ले किया। कई कॉमेडी शोज भी किए।
करियर की शुरुआत टीवी के छोटे पर्दे से करने के बाद अनूप सोनी फिल्मी दुनिया में आ गए। फिल्मों में अनूप सोनी के करियर की शुरुआत फिल्म ‘गॉडमदर’ से हुई। जो बुरी तरह फ्लॉप रही।
उसके बाद उन्होंने ‘गंगाजल’, ‘फिजा’, ‘दीवानापन’, ‘हथियार’ और ‘हम प्यार तुम्ही से कर बैठे’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन से सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। ‘गंगाजल’ ठीक ठाक चली भी, लेकिन फिल्म में उनका रोल कुछ खास नहीं था।
एक के बाद एक अनेक फ्लॉप देने के बाद मजबूरन उन्हें टीवी के छोटे पर्दे पर दोबारा लौटना पड़ा। अनूप ने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ में काम किया जिसके लिए उन्हें फेम मिला लेकिन उन्हें टीवी पर असली पहचान ‘बालिका वधू’ से मिली। ये शो छह साल चला और इसकी टीआरपी काफी ज्यादा थी।
उसके बाद छोटे पर्दे के क्राइम शो ‘क्राइम पैट्रोल’ को होस्ट कर अनूप सोनी घर-घर में इतने फेमस हो गए कि देखते ही देखते वे छोटे पर्दे के बड़े स्टार बन बैठे लेकिन बदकिस्मती से इस शो के कारण उन्हें 6 साल तक कोई नया काम नहीं मिला। ‘क्राइम पेट्रोल’ के चलते प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ को उन्हें ना कहना पड़ा था।
लंबे ब्रेक के बाद अनूप सोनी को फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में काम करने का मौका मिला। उसी दरमियान उन्होंने ओटीटी पर कदम रखते हुए ‘तांडव’, ‘सास बहू और सैंसेक्स’ जैसी कई वेब सीरीज में महत्वपूर्ण रोल निभाए। जल्द ही वे कुछ और शानदार वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं।