नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) एयरटेल की अनुषंगी कंपनी नेक्सट्रा ने एम्पिन एनर्जी के साथ एक नए समझौते के तहत 125.65 मेगावाट अतिरिक्त अक्षय ऊर्जा हासिल करने की सोमवार को घोषाणा की।
इसके साथ ही दोनों कंपनियों के बीच कुल नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी 200 मेगावाट से अधिक हो गई है।
नेक्सट्रा ने बयान में कहा, ‘‘ नेक्सट्रा बाय एयरटेल और एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन ने इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) से जुड़े संयंत्रों के माध्यम से 125.65 मेगावाट सौर-पवन हाइब्रिड ऊर्जा से जुड़े एक नए समझौते के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है।’’
इससे पहले, कंपनी ने एम्पिन से करीब 75 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
नेक्सट्रा बाय एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष अरोड़ा ने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि हमारी सुविधाओं को टिकाऊ ढंग से संचालित करने, विश्वसनीयता बढ़ाने और जलवायु पर ठोस प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए आईएसटीएस समर्थित स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करने में हमारी अग्रणी स्थिति को दर्शाती हे।’’
एम्पिन एनर्जी ट्रांजिशन के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पिनाकी भट्टाचार्य ने कहा कि यह साझेदारी दिखाती है कि अपनी समूचे भारत में फैली हुई पहुंच और अंतर-राज्यीय व अंतर-राज्यीय नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के बेहतरीन मेल से हम किसी भी ग्राहक को उनकी ऊर्जा की लगभग सारी जरूरतें इन्हीं स्रोतों से पूरी करने में मदद कर सकते हैं।