20 Km माइलेज, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग! आ गई देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV

renault-triber-facelift-launching-soon

रेनो इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद अपनी पॉपुलर और Affordable MPV को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Renault Triber पहली बार 2019 में लॉन्च हुई थी, तब से ये ट्राइबर का पहला बड़ा अपडेट है। नई ट्राइबर में कॉस्मेटिक अपग्रेड, मॉडर्न फीचर्स और बेहतर सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो इसे मिडिल-क्लास फैमिली के लिए बेहतर ऑप्शन बनाएंगे। आइए जानते हैं कि नई ट्राइबर कितनी बदली है.

 

 

कीमत


रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये इसे भारत में सबसे किफायती 7-सीटर एमपीवी बनाता है। कीमत में मामूली वृद्धि के बावजूद, ये मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रूमियन जैसे कॉम्पैक्ट एमपीवी के मुकाबले किफायती विकल्प बनी हुई है।

 

2025 ट्राइबर फेसलिफ्ट में एक फ्रेस और मॉडर्न डिजाइन दिया गया है। सामने की तरफ नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और रीप्रोफाइल्ड बम्पर है, जिसमें नए फॉग लैंप हाउसिंग और बड़ा एयर डैम शामिल है। रेनो का नया 2D डायमंड लोगो इस मॉडल में पहली बार देखा गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। साइड प्रोफाइल में नए 15-इंच अलॉय व्हील्स हैं, जबकि पीछे की तरफ स्मोक्ड LED टेललाइट्स, नया बैजिंग और अपडेटेड बम्पर हैं। ये बदलाव ट्राइबर को पहले से अधिक स्टाइलिश और मॉडर्न बनाते हैं।