Business अमीरात एयरलाइन के टिम क्लार्क ने भारतीय बाजार में अधिक खुली पहुंच की वकालत की Focus News 1 June 2025 नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) अमीरात एयरलाइन के अध्यक्ष सर टिम क्लार्क ने रविवार को कहा कि भारतीय बाजार में अधिक खुली पहुंच की जरूरत है।उन्होंने भारत के लिए अधिक उड़ानें संचालित करने को द्विपक्षीय अधिकारों को बढ़ाने पर जोर दिया।इस अक्टूबर में भारत में परिचालन के 40 वर्ष पूरे करने वाली खाड़ी की प्रमुख एयरलाइन नौ भारतीय शहरों में सेवा देती है।क्लार्क ने राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दा एक समस्या हैं।एयरलाइन पिछले कुछ वर्षों से दोनों देशों के बीच बढ़े हुए द्विपक्षीय अधिकारों की वकालत कर रही है, जो इस समय प्रति सप्ताह 65,000 सीटों पर है।क्लार्क के अनुसार, भारतीय बाजार में ‘खुली पहुंच’ होनी चाहिए। उन्होंने हालात बदलने की उम्मीद भी जताई।इस समय द्विपक्षीय उड़ान अधिकार दुबई की एयरलाइंस – अमीरात और फ्लाईदुबई – को भारत के लिए साप्ताहिक 65,000 सीटों का संचालन करने की अनुमति देते हैं।इसी तरह, भारतीय एयरलाइंस हर हफ्ते दुबई के लिए 65,000 सीटें संचालित कर सकती हैं। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post navigation Previous: साउथ के बाद बॉलीवुड में सक्रिय होना चाहती हैं डिम्पल हयातीNext: रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की More Stories Business श्रम संहिताएं लागू होने पर सरकार, नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच संवाद जरूरी: आईएलओ Focus News 22 November 2025 0 Business रेलवे ने 2025-26 में 19 नवंबर तक एक अरब टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार किया: मंत्रालय Focus News 22 November 2025 0 Business अमेरिकी अदालत ने बायजू रवींद्रन को एक अरब डॉलर से अधिक चुकाने का आदेश दिया Focus News 22 November 2025 0