पेरिस, एक जून (एपी) शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यानिक सिनर ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में शनिवार को अपना दबदबा कायम करते हुए चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।
इटली के इस खिलाड़ी ने 23 साल के लेहेका को एक घंटे 34 मिनट में हराकर इस सत्र में पुरुष वर्ग में सबसे तेज जीत दर्ज की।
सिनर ने विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी पर जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘हम सुधार करने की कोशिश करते हैं लेकिन इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन को देखूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इससे कुछ बेहतर कर सकता था।’’
सिनर ने इस मैच में 31 विनर्स लगाये और सिर्फ नौ गलतियां की।
उन्होंने मुकाबला के शुरुआती 11 गेम जीतकर अपना पूरा दबदबा कायम किया। लेहेका ने जब 12वें गेम को जीतकर स्कोर को 6-0, 5-1 किया तब खुद पर कटाक्ष करते हुए हाथ ऊपर कर जश्न मनाया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी इसके बाद अपनी सीट के पास खड़े होकर तालियों और शोर के साथ लेहेका की हौसला अफजाई की।
फ्रेंच ओपन में अपने पहले खिताब की कोशिश में लगे सिनर के सामने सोमवार को विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज आंद्रे रुबलेव की चुनौती होगी।
रुबलेव के प्रतिद्वंद्वी आर्थर फिल्स ने पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर के मुकाबले में क्वालीफायर फिलिप मिसोलिच को 6-3, 6-4, 6-2 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई।
रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच लगातार 16वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे हैं। जोकोविच के सामने अंतिम 16 में कैम नौरी होंगे
नीदरलैंड के टैलोन ग्रिएक्सपोर ने अमेरिका के क्वालीफायर एथन क्विन को 4-6, 6-1, 6-7 6-1, 6-4 से हराया। ग्रिक्सपोर का अगला मुकाबला 2024 के उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वरेव से होगा।
पांचवें नंबर के खिलाड़ी जैक ड्रेपर को चौथे दौर में अलेक्जेंडर बुब्लिक की चुनौती से पार पाना होगा। ड्रेपर ने 18 साल के ब्राजील के जोआओ फोंसेका को 6-2, 6-4, 6-2 से हराया।
महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की जेसिका पेगुला 2019 फ्रेंच ओपन उपविजेता और 2023 विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंड्रोसोवा को 3-6, 6-4, 6-2 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गईं।
अमेरिका की 21 साल की कोको गॉफ मैरी बौजकोवा को 6-1, 7-6 से हराकर लगातार पांचवीं इस ग्रैंड स्लैम में चौथे दौर में पहुंचने में सफल रही। वह चौथे दौर में 20वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगी।
रूस की मीरा आन्द्रीवा भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रही। इस 18 की खिलाड़ी के सामने अब 17वें नंबर की डारिया कसाटकिना की चुनौती होगी।
विश्व रैंकिंग में 70वें स्थान पर काबिज अमेरिका की हेली बैपटिस्ट पहली बार ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रही। जेसिका बौजास मानेरो को 7-6, 6-1 से हराने वाली इस खिलाड़ी को अब मैडिसन कीज की चुनौती से निपटना होगा। कीज ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सोफिया केनिन को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया।