प्रधानमंत्री मोदी चिनाब रेलवे पुल का करेंगे उद्घाटन

ntnew-22_28_550957910chenab bridge

कटरा (जम्मू-कश्मीर), छह जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यहां चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन करेंगे।

उधमपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री चिनाब नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए।

प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चिनाब पुल का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ अंजी पुल का भी उद्घाटन करेंगे और 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।