नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में करियर की 100वीं जीत दर्ज की

navaka-jakavaca_14fd259c471b4fdff33560dc1b6abb2d

पेरिस, दो जून (एपी) सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने सोमवार को यहां चौथे दौर में कैम नूरी को 6-2, 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन में करियर की 100वीं जीत दर्ज की।

जोकोविच अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में से तीन रोलां गैरां में जीत चुके हैं और उन्होंने क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया।

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।