बड़े अवसर की तलाश में हैं खुशी मुखर्जी

image_750x500_64246fe72fbe8

फिल्म और वेब सीरीज की खूबसूरत एक्‍ट्रेस, खुशी मुखर्जी एमटीवी के मशहूर शोज ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’, टीवी सीरीज ‘लव स्कूल 3’ और सोनी सब की फंतासी सीरीज ‘बालवीर रिटर्न्स’ के लिए पहचानी जाती हैं। वह तमिल और तेलुगू फिल्मों के अलावा कई एडल्ट हिंदी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

मुंबई के बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी खुशी ने अपनी शिक्षा मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से पूरी की। 3 साल की उम्र से ही उन्‍होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। ग्रेजुएशन  पूरी होने के बाद खुशी ने मॉडलिंग की ओर रुख किया।

मॉडलिंग करते हुए उन्हें तमिल फिल्म ‘अंजलतुरई’ (2013) में काम करने का मौका मिला। उसके बाद बाद खुशी मुखर्जी ने दो तेलुगू फिल्म ‘हार्ट अटैक’ और ‘डोंगाप्रेमा’ में काम किया।

टेलीविजन के छोटे पर्दे पर खुशी की एंट्री ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10’ (2017) के साथ हुई जहां उन्होंने अपनी बोल्ड और बिंदास छवि से दर्शकों का ध्यान खींचा।

इसके बाद वे ‘एमटीवी लव स्कूल सीजन 3’ में भी दिखाई दीं। खुशी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘बालवीर रिटर्न्स’ से मिली जिसमें उन्‍होंने ‘ज्वाला परी’ का शक्तिशाली और आकर्षक किरदार निभाया।

इसके अलावा, खुशी ने ‘कहत हनुमान.. जय श्री राम’, ‘जय बजरंगबली’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे टीवी शोज भी किए ।

खुशी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं जो उनके फैंस के बीच खूब वायरल होती हैं।

खुशी मुखर्जी की खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें मनोरंजन जगत में एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में स्थापित किया है। वह एक भरतनाट्यम, कथक डान्सर के अलावा बैले डान्सर भी है। खुद को फिट रखने के लिए वह नियमित वर्कआउट करती हैं।

हाल ही में खुशी ने एक फिल्म साइन की है जिसमें उनका एक जोरदार आइटम नंबर होगा। इसके अलावा खुशी अब बड़े टीवी शो और बॉलीवुड में मुख्य किरदार निभाने के अवसर की तलाश में हैं।