जयशंकर ने चार मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की

s-jaishankar_large_1159_153

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिज गणराज्य के अपने समकक्षों से मुलाकात की और इन मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उनकी चर्चा में आतंकवाद का मुद्दा भी उठा।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में जयशंकर ने अपनी बैठकों की व्यापक रूपरेखा साझा की।

जयशंकर ने कहा, “तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारे सहयोग को और मजबूत करने, खासकर व्यापार, निवेश, संपर्क, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर गर्मजोशी से चर्चा हुई। आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की उनकी कड़ी निंदा का स्वागत करता हूं।”

उन्होंने हैदराबाद हाउस में हुई बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।