गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा को मिली डेब्‍यू फिल्‍म

punjabkesari_2024-12-20_izeehygs_Yashvardhan-Ahuja
गोविंदा ने पिछले 35 बरसों में ‘आंखें’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘कुली नं1’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘भागमभाग’ और ‘पार्टनर’ जैसी कॉमिक फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जबर्दस्‍त गुदगुदी पैदा की है।

गोविंदा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है कि अब वे गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा को स्क्रीन पर देख पाएंगे। वे इसी साल सिल्वर स्क्रीन पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं।

यशवर्धन आहुजा ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में कोर्स किया है जिसमें उन्‍होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण की बारीकियां भी सींखीं।

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर यशवर्धन ‘किक 2’, ‘ढिशूम’ ‘बागी’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्‍मों के लिए काम कर चुके है। वह फिल्‍म मेकर साजिद नाडियाड वाला की मार्केटिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 79 ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद, 9 साल की कड़ी मेहनत के बाद यशवर्धन को डेब्यू फिल्म मिल चुकी है।

वे अपनी एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं।  मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एस के एन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली ये फिल्म एक खास लव स्टोरी होगी।

यह फिल्म गोविंदा की विरासत को आगे बढ़ाने वाली एक खास प्रेम कहानी होगी। फैंस गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

फैंस यशवर्धन के अभिनय और डांसिंग स्किल्स को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि वह अपने पिता गोविंदा की तरह डांस में भी माहिर माने जाते हैं।

फिल्म के लिए यशवर्धन के अपोजिट फीमेल लीड की तलाश जारी है। मेकर्स उनके अपोजिट मुकेश छाबड़ा की अगुवाई में किसी नई लड़की को लॉन्च करना चाहते हैं।