दिल्ली की मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड रवाना

Delhi CM Rekha Gupta assumes charge of office

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने के बाद रविवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुईं।

सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा में उनका परिवार भी उनके साथ है।

गुप्ता रविवार को हरिद्वार में रहेंगी जहां वह हर की पौड़ी पर गंगा में स्नान करेंगी। वह हरिद्वार में एक धर्मशाला का उद्घाटन करेंगी और शाम को ऋषिकेश में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगी।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को उनके केदारनाथ जाने की संभावना है।

दिल्ली में गुप्ता के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने शुक्रवार को सत्ता में 100 दिन पूरे कर लिए। भाजपा ने इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाई।

रेखा ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।