दिल्ली में ‘सम-विषम’ नीति दोबारा लागू नहीं होगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

nk013-3

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘सम-विषम’ योजना को फिर से लागू करने से इनकार करते हुए मंगलवार को कहा कि इससे जनता को असुविधा हुई है।

गुप्ता ने 2025-26 प्रदूषण कार्य योजना का अनावरण करने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘क्या होगा यदि किसी परिवार के पास घर में केवल एक ही वाहन हो?’’

उन्होंने कहा कि नीतिगत निर्णयों में दिल्ली के नागरिकों की आवश्यकताओं और वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए।