उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की

09_06_2025-yogi_adityanath_with_amit_shah_23959919

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

शाह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

बैठक में क्या बातचीत हुई, इसका तत्काल पता नहीं चल सका।

शाह से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज नयी दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!”