पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 60 नए मामले

06_11_2022-corona_virus_update_23185652

कोलकाता, चार जून (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ये मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 28 लोग बीमारी से ठीक हुए।

मंत्रालय ने बताया कि राज्य में फिलहाल 432 उपचाराधीन मरीज हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य में इस बीमारी से एक मरीज की मौत हो चुकी है।